लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह कोविड-19 महामारी के एक बार और फैलने की स्थिति में दूसरा देशव्यापी लॉकडाउन लागू नहीं करना चाहते. यह जानकारी रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन ने कहा कि महामारी के स्थानीय प्रकोपों की पहचान करने और उन्हें आइसोलेट करने में अधिकारी बेहतर हो रहे हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्रवाई का आदेश एक विकल्प की तरह रहेगा.
जॉनसन ने कहा, 'अब मैं उस हथियार को नहीं छोड़ सकता, भले ही एक परमाणु निवारक छोड़ दूं. लेकिन यह एक परमाणु निवारक की तरह है, मैं निश्चित रूप से इसका उपयोग नहीं करना चाहता और न ही मुझे लगता है कि हम फिर से उस स्थिति में होंगे.'