लंदनः ब्रिटेन की संसद में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने भाषण में कहा कि ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की अगुवाई वाली सरकार की नीतियों के केंद्र में एक निष्पक्ष, आधुनिक और वैश्विक आव्रजन प्रणाली है.
महारानी के भाषण में संसदीय वर्ष के लिए सरकार का एजेंडा तय किया गया, जिसमें 26 विधेयक शामिल हैं और यह आव्रजन, अपराध, स्वास्थ्य, पर्यावरण के साथ-साथ ब्रेक्जिट की नीतियों से संबंधित हैं.
महारानी ने अपने भाषण के दौरान कहा, 'मुक्त आवागमन को खत्म करने वाला एक आव्रजन विधेयक एक निष्पक्ष, आधुनिक और वैश्विक आव्रजन प्रणाली की आधारशिला रखेगा.'