लंदन : अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका के अलावा फ्रांस, यूरोप, एशिया, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में नस्लवाद के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
नस्लवाद के खिलाफ ब्रिटेन में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का अधिकार है, लेकिन पुलिस पर हमला करने वालों पर कारवाई की जाएगी.
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. लेकिन उन्हें पुलिस पर हमला करने का कोई अधिकार नहीं है.'