दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में एक जून तक बढ़ा लॉकडाउन, देश में 31,855 मौतें - प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते एक जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह घोषणा की.

boris johnson extends lockdown
फाइल फोटो

By

Published : May 11, 2020, 8:21 AM IST

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को अपने संबोधन में कहा कि देश में कम से कम एक जून तक लॉकडाउन रहेगा. हालांकि उन्होंने पाबंदियों में छूट देने की भी बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि एक जुलाई तक कुछ सार्वजनिक स्थलों को खोला जा सकता है.

देश को संबोधित करते हुए उन्होंने नई कोविड-19 चेतावनी प्रणाली की घोषणा की. इस प्रणाली से सरकार वायरस के फैलने पर नजर रखेगी, जिसे आर रेट कहा जाता है.

बता दें कि, जॉनसन की कंजरवेटिव सरकार को महामारी को लेकर सुस्ती बरतने और चिकित्साकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराने के आरोपों का भी सामना करना पड़ा.

दुनिया के अन्य नेताओं के मुकाबले जॉनसन ने वायरस के इस खतरे को कहीं ज्यादा करीब से महसूस किया है। वह दो हफ्ते पहले ही कोविड-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वापस लौटे हैं.

देश में 219,183 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं संक्रमण के कारण 31,855 लोगों की जान गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details