दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने, टेरीजा मे की लेंगे जगह

बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए है. बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट को मात दी.

बोरिस जॉनसन

By

Published : Jul 23, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 6:04 PM IST

लंदन :बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. उनका मुकाबला जेरेमी हंट से चल रहा था.

बोरिस जॉनसन को चुना गया नया प्रधानमंत्री

बोरिस जॉनसन के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बनने पर बोरिस जॉनसन को बधाई. वह महान होंगे.'

ट्रंप का ट्वीट

दूसरी तरफ ब्रिटेन की पूर्व पीएम टेरीजा मे ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन के चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- हमे मिलकर ब्रेक्जिट पर काम करना है. हम पीछे वाले बेंच से आपका भरपूर सहयोग और समर्थन करेंगे.

बता दें कि बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं. उनकी पार्टी ने मंगलवार को यह घोषणा की. पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन को 10 डाउनिंग स्ट्रीट की लड़ाई में 92,153 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट को 46,656 वोट मिले.

टेरीज़ा मे ने ब्रेक्सिट को लेकर यूरोपीय संघ के साथ समझौते को संसद से पास न कराने की वजह से पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Jul 23, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details