लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे बोरिस जॉनसन शनिवार को नकारात्मक सुर्खियों को लेकर चर्चा में रहे जहां लंदन में उनकी महिला मित्र के साथ हुए झगड़े की पुलिस में शिकायत की गई है.
टेरेसा मे की जगह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट की तरफ से मिल रही कड़ी टक्कर का सामना कर रहे जॉनसन के पड़ोसियों के अनुसार शुक्रवार को ऐसा लगा कि उनके और उनकी महिला मित्र के बीच चिल्लाने की होड़ लगी हो.
मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'फोन करने वाला व्यक्ति पड़ोसी महिला के ठीक-ठाक होने को लेकर चिंतित था। पुलिस वहां पहुंची और पते पर मौजूद सभी लोगों से बात की. वे सभी सुरक्षित एवं कुशल-मंगल थे.'
प्रवक्ता ने कहा, अधिकारियों को अपराध या चिंता करने लायक कोई बात नहीं दिखी और पुलिस कार्रवाई करने जैसा कुछ नहीं था.
'द गार्जियन' की खबर के अनुसार, पड़ोसी ने खबर दी थी कि उसने जॉनसन के आवास से चीखने, चिल्लाने और उठा-पटक की आवाज सुनी.
पड़ोसियों द्वारा अपने मकान से की गई रिकॉर्डिंग में जॉनसन मकान से निकलने से इनकार करते हुए और महिला को अपना लैपटॉप छोड़ने को कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.