बर्लिन : कई सुरक्षा विशेषताओं के साथ विमान बोइंग 737 मैक्स के संशोधित संस्करण को यूरोप में उड़ान बहाल करने की मंजूरी मिल गई है. यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को इस बारे में बताया.
इस विमान से जुड़े दो हादसे के बाद करीब दो साल पहले दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.
यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने विमान में कुछ बदलावों को मंजूरी दी है. इसमें सॉफ्टवेयर को उन्नत बनाने, इलेक्ट्रिकल प्रणाली पर फिर से काम करने, रख-रखाव का काम, अद्यतन संचालन नियमावली और चालक दल के सदस्यों को नए सिरे से प्रशिक्षण का निर्देश भी शामिल है.