मॉस्को : रूस के फार ईस्ट (Russia's Far East) के दूरदराज इलाके में विमान हादसे के एक दिन बाद बचावकर्मियों को 19 शव मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
विमान एंटोनोव एएन-26 कामाचात्का क्षेत्र के पास अपने गंतव्य स्थान पलाना नगर के पास मंगलवार को खराब मौसम के बीच उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 28 लोग सवार थे. यह विमान मंगलवार की सुबह पेट्रोपावलोव्स्क-कामाचात्सकी से पलाना आ रहा था जब यह निर्धारित संदेश को सुन नहीं पाया और रडार के दायरे से बाहर हो गया.
विमान का मलबा मंगलवार की शाम तटीय चट्टान पर और समुद्र में मिला तथा अंधेरा हो जाने के कारण राहत एवं तलाश अभियान बुधवार सुबह तक टाल दिया गया था क्योंकि रात में दुर्घटना वाले स्थान पर जाना बहुत मुश्किल था.