दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रूस के फार ईस्ट में विमान हादसे में मरने वालों के शव मिले - रूस के फार ईस्ट

रूस के फार ईस्ट (Russia's Far East) के दूरदराज इलाके में विमान हादसे के एक दिन बाद बचावकर्मियों को 19 शव मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

फार ईस्ट में विमान हादसे में मरने वालों के शव मिले
फार ईस्ट में विमान हादसे में मरने वालों के शव मिले

By

Published : Jul 7, 2021, 5:32 PM IST

मॉस्को : रूस के फार ईस्ट (Russia's Far East) के दूरदराज इलाके में विमान हादसे के एक दिन बाद बचावकर्मियों को 19 शव मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विमान एंटोनोव एएन-26 कामाचात्का क्षेत्र के पास अपने गंतव्य स्थान पलाना नगर के पास मंगलवार को खराब मौसम के बीच उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें 28 लोग सवार थे. यह विमान मंगलवार की सुबह पेट्रोपावलोव्स्क-कामाचात्सकी से पलाना आ रहा था जब यह निर्धारित संदेश को सुन नहीं पाया और रडार के दायरे से बाहर हो गया.

विमान का मलबा मंगलवार की शाम तटीय चट्टान पर और समुद्र में मिला तथा अंधेरा हो जाने के कारण राहत एवं तलाश अभियान बुधवार सुबह तक टाल दिया गया था क्योंकि रात में दुर्घटना वाले स्थान पर जाना बहुत मुश्किल था.

कामाचात्का के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ को बताया कि ‘‘शुरुआत में मिले शवों को पानी से बाहर निकाला गया.

रूस के आपाकालीन मंत्रालय ने कहा कि अब तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं और इनमें से एक की पहले ही पहचान की जा चुकी है.

रूसी मीडिया ने मंगलवार को बताया था कि चालक दल के छह सदस्य और 22 यात्रियों में से कोई जीवित नहीं बचा है. कामाचात्का सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि पलाना में स्थानीय सरकार प्रमुख, ओल्गा मोखीरेवा भी यात्रियों में शामिल थे.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details