लंदन : ब्रिटेन में लंदन के निकट बुधवार को एक ट्रक कंटेनर से 39 शव मिले हैं. यह ट्रक बल्गारिया से आया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एसेक्स पुलिस ने बताया कि 39 लोगों की हत्या के संदेह में उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. एस्सेक्स, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में उसके ट्रक से ये शव बरामद किये गये.
पुलिस ने बताया कि लंदन के पूर्व एवेन्यू ग्रेयस में वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में घटनास्थल पर पाये गये लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि मृतकों में 38 वयस्क और एक किशोर है.
पुलिस ने बताया कि ट्रक बल्गारिया से आया था और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.
मुख्य पुलिस अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने बताया कि अधिकारी शवों की पहचान का प्रयास कर रहे हैं. मैरिनर ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. हम जांच कर रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई.'
पुलिस ने बताया कि वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में ट्रक कंटेनर के भीतर लोगों के पाये जाने के बाद एम्बुलेंस सेवा ने उन्हें सूचना दी.