एथेंस : यूनान में फोलेगैंड्रोस के साइक्लेडिक द्वीप के दक्षिण में एक नौका के डूब जाने के बाद कई प्रवासी यात्रियों के लापता हो जाने की आशंका के मद्देनजर व्यापक तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है. यह जानकारी देश के तटरक्षक बल ने दी.
तटरक्षक बल ने बुधवार को बताया कि 12 लोगों को बचा लिया गया है. हादसे में बचे लोगों का कहना है कि उस नौका पर कुल 32 लोग लोग सवार थे, हालांकि उनमें एक ने कहा कि उस पर 50 लोग थे.
तटरक्षक बल ने बताया कि उसकी चार पोत, नौसेना एवं वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर, एक सैन्य परिवहन विमान, पांच जहाज, तीन निजी जलयान तलाश एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
उसने कहा कि यह तलाश एवं बचाव अभियान मंगलवार रात शुरू किया गया क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि प्रवासियों को लेकर जा रही नौका की इंजन खराब हो गयी है और फोलेगैंड्रोस के दक्षिण में वह समुद्र में डूबने लगी है.