दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोलैंड में गैस विस्फोट : चार बच्चों सहित आठ की मौत - पोलैंड में गैस विस्फोट

पोलैंड के एक घर में गैस विस्फोट से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के बाद तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया और उसमें आग लग गई.

blast in poland
blast in poland

By

Published : Dec 5, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 6:37 PM IST

वारसा : दक्षिणी पोलैंड के सेसिर्क स्की रिसॉर्ट में गैस विस्फोट के बाद एक तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद मकान में आग लग गई. धराशायी मकान के मलबे से संभवतः दो परिवारों के चार बच्चों और चार वयस्कों के शव निकाले गए

मलबे में लगी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.अग्निशमन और पुलिस सहित लगभग 200 लोग बचाव के प्रयासों में जुटे थे.

स्थानीय अग्निशमन प्रवक्ता पैटरिसा पोक्रीवा ने बताया कि बुध‍वार शाम छह बजे हुए गैस विस्फोट के बाद यह तीन मंजिला इमारत गिर गई और उसमें आग लग गई.

क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख जासेक क्लेसेसस्की ने कहा कि करीब 100 दमकल कर्मी शून्य से नीचे तापमान में आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे.

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को तलाशी अभियान तेज किया जाएगा. हालांकि यह उम्मीद नहीं है कि मलबे में और अधिक लोग पाए जाएंगे.

जासेक ने कहा, “यह एक बहुत मुश्किल ऑपरेशन है. मुझे याद नहीं पड़ता कि एक गैस विस्फोट में इतने लोग हताहत हुए.'

Last Updated : Dec 5, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details