ब्रसेल्स (बेल्जियम ): 4 हजार से 5 हजार प्रदर्शनकारियों ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में न्यायालय के सामने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया. ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने कोरोनो वायरस से संबंधित प्रतिबंधों के बावजूद भी प्रदर्शनकारियों को आगे जाने की अनुमति दी. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आग्रह किया, लेकिन इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उसे नजरअंदाज कर दिया.
अश्वेत लोगों के प्रति पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन प्लेस पॉइलर्ट पर शुरू हुई. उन लोगों में से कई शहर के अश्वेत समुदाय से थे, जो उस क्षेत्र में रह रहे थे, जिसे मैटेंज के नाम से जाना जाता था, जो कि पैलेस ऑफ जस्टिस के करीब रहते हैं.