दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जी-7 नेताओं से चीन के बहिष्कार और उससे प्रतिस्पर्धा की गुहार लगाएंगे बाइडन

बंधुआ मजदूरी प्रथाओं को लेकर चीन के बहिष्कार का दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने योजना तैयार की है. बाइडन चाहते हैं कि जी -7 के नेता इसके खिलाफ एक साथ आवाज उठाएं.

biden
biden

By

Published : Jun 12, 2021, 5:55 PM IST

कार्बिस बे (इंग्लैंड) :अमेरिका ने शनिवार को जी-7 सम्मेलन में लोकतांत्रिक देशों पर बंधुआ मजदूरी प्रथाओं को लेकर चीन के बहिष्कार का दबाव बनाने की योजना तैयार की है.

दो वरिष्ठ अधिकारियों ने पत्रकारों से कहा कि सम्मेलन के दौरान ये देश विकासशील देशों में बीजिंग के प्रयासों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक बुनियादी ढांचा योजना की भी शुरुआत करेंगे.

अधिकारियों ने कहा कि बाइडन चाहते हैं कि जी -7 के नेता उइगर मुसलमानों और अन्य जातीय अल्पसंख्यकों से बंधुआ मजदूरी कराने के खिलाफ एक स्वर में आवाज उठाएं.

बाइडन को उम्मीद है कि बंधुआ मजदूरी को लेकर शिखर सम्मेलन में चीन की आलोचना की जाएगी लेकिन कुछ यूरोपीय सहयोगी बीजिंग के साथ रिश्ते खराब करने के इच्छुक नहीं हैं.

पढ़ें :-ट्रंप काल में शरणार्थी अपराध के पीड़ितों के लिए बना दफ्तर बंद

दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के कार्बिस बे में शुक्रवार को शुरू हुआ यह सम्मेलन रविवार को संपन्न होगा. जी-7 कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का एक समूह है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details