जिनेवा : स्विटजरजैंल के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry of Switzerland) ने कहा कि जिनेवा (Geneva) के एक सार्वजनिक पार्क के मध्य में स्थिति 18वीं शताब्दी के एक भव्य विला (18th century grand villa) में अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) और रूस के राष्ट्रपति (President of Russia) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की शिखर बैठक होगी.
स्विस अधिकारियों ने जिनेवा के पार्स डे ला ग्रांज (Parc de la Grange) को मंगलवार से दस दिनों तक जनता के लिए बंद कर दिया गया था, इसी परिसर के मध्य में विला ला ग्रांज भी स्थित है.
पढ़ेंःबाइडेन विदेश यात्रा: विश्व मंच पर अमेरिका की स्थिति मजबूत करने पर होगा जोर