दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने पुतिन को बताया 'काबिल विरोधी' - काबिल विरोधी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को 'काबिल विरोधी' बताया है. बता दें कि बाइडेन और पुतिन के बीच बुधवार को ब्रसेल्स में बैठक होगी.

व्लादिमीर पुतिन
व्लादिमीर पुतिन

By

Published : Jun 15, 2021, 9:49 AM IST

ब्रसेल्स :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बुधवार को होने वाली बैठक से पहले उन्हें एक 'काबिल विरोधी' बताया है, हालांकि बाइडेन ने बैठक की सफलता को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं जताया.

सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आगामी बैठक के बारे में बाइडेन से पूछा गया कि वह पुतिन के साथ बैठक से क्या कुछ हासिल करने की आशा रखते हैं. इस पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिन क्षेत्रों में हम सहयोग कर सकते हैं उन पर भी चर्चा होगी.

उन्होंने आगाह किया कि अगर रूस ने साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर सहयोग से इनकार किया तो अमेरिका इसका जवाब देगा.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के खिलाफ रूसी साइबर हमले के आरोप निराधार : पुतिन

बाइडेन ने कहा कि पुतिन प्रभावशाली और सख्त मिजाज के नेता हैं. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस के राष्ट्रपति स्वयं के प्रति दुनिया के नजरिये को बदलने में दिलचस्पी लेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details