वारसा : उत्तर-पश्चिमी पोलैंड (north western poland) में बृहस्पतिवार को बर्लिन जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन तब पटरी से उतर गई जब रेलवे फाटक को पार कर रहा एक ट्रक उसकी चपेट में आ गया.
पुलिस प्रवक्ता कैटरजिना लेस्निका ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे हुआ जिसमें पोलैंड के स्ज़ेसिन से जर्मनी की राजधानी बर्लिन जा रही डीबी रेगियो ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा पोलैंड और जर्मनी की सीमा पर स्थित कोलबास्कोवे गांव में हुआ.