दिल्ली

delhi

By

Published : Jul 8, 2021, 7:12 PM IST

ETV Bharat / international

बेलारूस सरकार ने शीर्ष मीडिया प्रतिष्ठान की वेबसाइट अवरुद्ध की

बेलारूस में स्वतंत्र मीडिया का दमन करते हुए अधिकारियों ने एक अग्रणी ऑनलाइन मीडिया प्रतिष्ठान की वेबसाइट को अवरुद्ध कर दी और पत्रकारों को हिरासत में ले लिया है.

journalists detained
journalists detained

कीव (यूक्रेन) :बेलारूस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक अग्रणी ऑनलाइन मीडिया प्रतिष्ठान की वेबसाइट को अवरुद्ध कर दिया और इसके कई पत्रकारों को हिरासत में ले लिया. यह पूर्व सोवियत राष्ट्र में असहमति तथा स्वतंत्र मीडिया के दमन का नवीनतम कदम है.

इस संबंध में बेलारूस के सूचना मंत्रालय ने कहा कि उसने महाभियोजक कार्यालय के इस आरोप के बाद मीडिया प्रतिष्ठान नशा निवा की वेबसाइट को अवरुद्ध कर दिया कि समाचार संगठन ने अनिर्दिष्ट गैर कानूनी सूचना पोस्ट की.

बेलारशियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (बीएजी) ने कहा कि अधिकारियों ने नशा निवा के कार्यालयों पर छापेमारी की और मुख्य संपादक याहोर मार्त्सिनोविच और संपादक आंद्रेय स्कुर्को को हिरासत में ले लिया तथा उनके परिसरों की तलाशी ली.

बीएजी ने कहा कि मीडिया प्रतिष्ठान के चार अन्य पत्रकारों का कुछ अता-पता नहीं है.

नशा निवा की स्थापना 1906 में हुई थी और यह बेलारूस का सबसे पुराना मीडिया प्रतिष्ठान है जिसे एक लाख से अधिक लोग ऑनलाइन फॉलो करते हैं.

पढ़ें :-बेलारूस के राष्ट्रपति के प्रतिद्वंद्वी को 14 साल की सज़ा मिली

इस मीडिया प्रतिष्ठान ने बेलारूस के तानाशाह राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के खिलाफ महीनों तक चले प्रदर्शनों को व्यापक कवरेज दी थी. प्रदर्शनों के दौरान अधिकारियों ने 35 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और प्रदर्शनकारियों को बुरी तरह पीटा.

बेलारूस में एक अन्य वेवसाइट तुत.बाई मई महीने से अवरुद्ध है और इसके 12 पत्रकार जेल में हैं. बीएजी के अनुसार, देश में वर्तमान में कुल 27 पत्रकार हिरासत में हैं. वे या तो अपनी सजा काट रहे हैं या उनके खिलाफ मुकदमे लंबित हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details