दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अजरबैजान के सुरक्षा बलों ने नागोर्नो-काराबाख के प्रमुख शहर पर कब्जा किया

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीफ ने दावा किया है कि उनके देश के सुरक्षा बलों ने नागोर्नो-काराबाख के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण शुशा शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

इल्हाम अलीफ
इल्हाम अलीफ

By

Published : Nov 8, 2020, 10:00 PM IST

बाकू : अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीफ ने रविवार को कहा कि उनके देश के सुरक्षा बलों ने नागोर्नो-काराबाख के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण शुशा शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में बीते एक महीने से अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच संघर्ष चल रहा है.

अलीफ ने टीवी पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, 'शुशा शहर अब हमारे नियंत्रण में आ गया है. हमने काराबाख को अपने कब्जे में ले लिया है.'

अलीफ ने कहा है कि जब तक आर्मीनिया इस क्षेत्र से पीछे नहीं हट जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.

बता दें कि नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र अजरबैजान के अंतर्गत है, लेकिन 1994 से आर्मीनिया की मदद से इस पर स्थानीय आर्मीनियाई जातीय बलों ने नियंत्रण कर लिया था. तबसे यह इलाका आर्मीनिया के नियंत्रण में है.

पढ़ें - तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हुई

इस क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के बीच बीते 27 सितंबर से संघर्ष शुरू हुआ था और अब तक सैकड़ों लोग संघर्ष में अपनी जान गंवा बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details