वियना: ऑस्ट्रिया में एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद से ही वहां की राजनीति में हलचल पैदा हो गई. ऑस्ट्रिया में फ्रीडम पार्टी के राजनेता का एक रूसी लड़की के साथ वीडियो सामने आया. इसके तुरंत बाद ही एक विशेष सत्र बुलाया गया. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ऑस्ट्रियाई चांसलर सेबेस्टिन कुर्ज समर्थन हासिल नहीं कर सके, जिसके बाद उनकी छुट्टी हो गई.
लीक हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मंत्री एक रूसी महिला को अनुचित प्रलोभन दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कुर्ज ने उस मंत्री का इस्तीफा मांग लिया. ये मंत्री गठबंधन में सहयोगी दल का थी. इस्तीफे की मांग होते ही मंत्री के साथ-साथ कई अन्य नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया. इसके चलते कुर्ज सरकार को बड़ा झटका लगा और उनकी सरकार गिर गई.
ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन ने मंगलवार को औपचारिक रूप से देश की सरकार को भंग कर दिया. इस दिन ही चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने संसद में अविश्वास मत खो दिया था.
इस मामले से जुड़ी खबर और वीडियो दो बड़े जर्मन मीडिया हाउस में प्रकाशित हुए. वीडियो के अनुसार फ्रीडम पार्टी के नेता और सरकार में वाइस चांसलर रहे हेनिज क्रिश्चियन स्टार्के एक रूसी महिला के सथ किसी डील के लेकर बात करते देखे जा सकते हैं. अब तक ये पता नहीं लग सका है कि इसके पीछे कौन था और उसका क्या मकसद रहा होगा.