दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रिया: लीक हुए वीडियो ने गिराई कुर्जे की सरकार - russian girl

ऑस्ट्रिया में एक वीडियो ने इन दिनों तहलका मचा रखा है. हालात ऐसे हो गए कि वर्तमान सरकार गिर गई. इसमें सरकार का समर्थन कर रहे एक वरिष्ठ नेता का रूस की एक लड़की के साथ वीडियो सामने आ गया. जानें, क्या है पूरा मामला.

हेनिज क्रिश्चियन स्टार्के

By

Published : May 29, 2019, 1:16 PM IST

Updated : May 29, 2019, 7:46 PM IST

वियना: ऑस्ट्रिया में एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद से ही वहां की राजनीति में हलचल पैदा हो गई. ऑस्ट्रिया में फ्रीडम पार्टी के राजनेता का एक रूसी लड़की के साथ वीडियो सामने आया. इसके तुरंत बाद ही एक विशेष सत्र बुलाया गया. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ऑस्ट्रियाई चांसलर सेबेस्टिन कुर्ज समर्थन हासिल नहीं कर सके, जिसके बाद उनकी छुट्टी हो गई.

लीक हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मंत्री एक रूसी महिला को अनुचित प्रलोभन दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कुर्ज ने उस मंत्री का इस्तीफा मांग लिया. ये मंत्री गठबंधन में सहयोगी दल का थी. इस्तीफे की मांग होते ही मंत्री के साथ-साथ कई अन्य नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया. इसके चलते कुर्ज सरकार को बड़ा झटका लगा और उनकी सरकार गिर गई.

लीक वीडियो का दृष्य.

ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन ने मंगलवार को औपचारिक रूप से देश की सरकार को भंग कर दिया. इस दिन ही चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने संसद में अविश्वास मत खो दिया था.

इस मामले से जुड़ी खबर और वीडियो दो बड़े जर्मन मीडिया हाउस में प्रकाशित हुए. वीडियो के अनुसार फ्रीडम पार्टी के नेता और सरकार में वाइस चांसलर रहे हेनिज क्रिश्चियन स्टार्के एक रूसी महिला के सथ किसी डील के लेकर बात करते देखे जा सकते हैं. अब तक ये पता नहीं लग सका है कि इसके पीछे कौन था और उसका क्या मकसद रहा होगा.

मंत्री और महिला की मुलाकात स्पेन के इबिसा के एक निजी विला में कराई गई थी. सोफे पर बैठे मंत्री महिला के साथ सिगरेट और शराब पीते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी के एक अन्य नेता, जोहान्ना गुडेनस भी मौजूद थे. रिपोर्ट की माने तो ये महिला किसी रूसी बिजनेसमैन की भतीजी है.

लीक वीडियो का दृष्य.

रूसी लड़की मंत्री को ऑस्ट्रियन अखबार क्रोनेन जितुंग की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और स्टार्के की फ्रीडम पार्टी को पक्ष में कवरेज करने की पेशकश देते हुए सुना जा सकता है. इसके बदले में मंत्री ने भी लड़की के साथ सरकारी लेनदेन करने का वादा किया है.

पढ़ें: ब्रिटेन में PM पद के आठ दावेदार, टेरेसा मे की जगह लेने के लिए अलग-अलग दावे

मंत्री स्टार्के मीडिया कवरेज और उनके पक्ष में चीजे प्रसारित करने की मांग कर रहे थे. उन्हे कुछ पत्रकारों के नाम लेते हुए भी सुना जा सकता है. कुछ के नाम लेकर वो लड़की को नौकरी से निकलवाने की बात कह रहे थे तो वहीं दूसरी और प्रमोशन की भी बात कह रहे थे.

बता दें, इस्तीफा देने के बाद स्टार्के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अवैध राजनीतिक हत्या का शिकार हुए हैं. नेता ने कहा कि मैंने एक नशे में धुत टीनेजर की तरह बर्ताव किया. मैं ये जरूर कहूंगा कि मैं बेवकूफ था.

Last Updated : May 29, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details