दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन से विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के मंत्री ने पत्रकारों को किया आगाह - गृह मंत्री पीटर डुटोन

चीन से विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डुटोन ने विदेशी पत्रकारों को आगाह किया है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यदि देश के मामलों में 'पक्षपातपूर्ण विचार' पेश करते हैं तो वह संघीय एजेंसियों की पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं.

Australian Home Minister Peter Dutone
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डुटोन

By

Published : Sep 13, 2020, 10:22 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ मंत्री ने देश में काम कर रहे विदेशी पत्रकारों को आगाह किया है कि अगर वह देश के मामलों में 'पक्षपातपूर्ण विचार' पेश करते हैं तो वह संघीय एजेंसियों की पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं.

गृह मंत्री पीटर डुटोन ने यह बात 'ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प' को दिए साक्षात्कार में 'एक खास समुदाय' पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों का जिक्र करते हुए कही.

पढ़ें -चीन की प्रतिक्रिया, अमेरिकी राजनयिकों पर लगाए नए प्रतिबंध

इस दौरान मंत्री ने चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका बयान ऑस्ट्रेलिया के दो पत्रकारों बिल बिर्टल्स और माइक स्मिथ को चीन से बचाकर लाए जाने के बाद आया है जिन्होंने पुलिस पूछताछ के बाद ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक परिसरों में शरण ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details