दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना : ऑस्ट्रेलिया ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए बनाया पृथक वार्ड - Australia to isolate all international arrivals

ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते जहाजों के आवागमन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों को जांच के लिए 14 दिन तक अलग केंद्र में रखने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 15, 2020, 5:09 PM IST

सिडनी : दुनियाभर में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से निबटने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने विदेश से आने वाले यात्रियों को जांच के लिए 14 दिन अलग केंद्र में रखने की घोषणा की है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को कहा, 'हम अपने जीवन जीने के तरीके में कुछ बदलाव लाने जा रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'सभी जहाजों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया आने वाले लोग बहुत जल्द कम हो जाएंगे.'

स्कॉट ने कहा कि यदि आपका साथी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए और आपके साथ काम पर जाए. इस दौरान वह आपके बगल में बैठे तो वह अपराध कर रहा है.

प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के 269 मामले सामने आए हैं. इनमें से ज्यादा लोग अमेरिका से आए हैं.

पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने कराई कोरोना वायरस की जांच, रिपोर्ट नेगेटिव

बता दें कि इस वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक आपदा घोषित कर दिया है. दुनियाभर में इस वायरस से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है, वहीं अब तक 5200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details