सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह क्वींसलैंड में जन्मे जूलियन असांजे के लिए दूतावास संबंधी सहायता देने की मांग करेगा. ऑस्ट्रलिया ने यह भी विश्वास जताया है कि वह गुरुवार को ब्रिटेन में गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगा.
ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री मैरिस पैन ने कहा है कि विकिलीक्स के संस्थापक असांजे को 2012 में कोर्ट में सरेंडर ना करने के मामले में लंदन से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन सरकार द्वारा असांजे को हर सम्भव मदद दी जाएगी और जल्द ही दूतावास के अधिकारी उस जगह का दौरा करेंगे जहां असांजे को हिरासत में रखा गया है.
पैन ने भरोसा जताया है कि जल्द ही कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.