मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग के बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ऐसे संकेत दिया है कि वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा रद कर सकते हैं. यह यात्रा 13 जनवरी से होने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन से बात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने बीते वर्ष में दोनों देशों के बीच हुए समझौते और संबंधों को लेकर भी बात की.
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए जान माल की हानि पर संवेदना व्यक्त की. इसके साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और उसके इस अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा का बहादुरी से समाना कर रहें हैं. हम उनके साथ है.
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में लगी भीषण आग से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई पर्यटक फंसे हुए हैं.