दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन रद कर सकते हैं भारत की यात्रा - स्कॉट मॉरिसन की भारत यात्रा

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी है. इस दौरान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत यात्रा रद करने का संकेत दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात कर नववर्ष की उन्हें बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
मॉरिसन (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 3, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:27 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग के बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ऐसे संकेत दिया है कि वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा रद कर सकते हैं. यह यात्रा 13 जनवरी से होने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन से बात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने बीते वर्ष में दोनों देशों के बीच हुए समझौते और संबंधों को लेकर भी बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए जान माल की हानि पर संवेदना व्यक्त की. इसके साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और उसके इस अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा का बहादुरी से समाना कर रहें हैं. हम उनके साथ है.

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में लगी भीषण आग से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई पर्यटक फंसे हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बृहस्पतिवार को आपात स्थिति की घोषणा करते हुए सड़कों को बंद कर दिया है और निवासियों, पर्यटकों को वहां से निकाला जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरिसन 13-16 जनवरी के बीच भारत की यात्रा पर जाने वाले थे.

पढ़े :ऑस्ट्रेलिया : झाड़ियों में आग से 100 घर क्षतिग्रस्त, शहर बर्बाद

मॉरिसन ने कहा है कि भारत की यात्रा रद करने के बारे में आगे घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Jan 3, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details