दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में रैली के दौरान पुलिस पर हमला, गृह मंत्री बोलीं- घटना अस्वीकार्य - ब्रिस्टल शहर में हिंसा

दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में निकाली गई रैली में हिंसा भड़कने पर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. 'किल द बिल' नाम की रैली के दौरान एक पुलिस थाने पर हमला हुआ और कम से कम दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई. ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने इस घटना को अस्वीकार्य बताया है.

शहर में तैनात पुलिस
शहर में तैनात पुलिस

By

Published : Mar 22, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 11:03 AM IST

लंदन : सरकार के एक विधेयक के विरोध में दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में निकाली गई रैली में हिंसा भड़कने पर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उक्त विधेयक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस की शक्तियां बढ़ाने से संबंधित है.

जानकारी के मुताबिक, 'किल द बिल' नाम की रैली के दौरान एक पुलिस थाने पर हमला हुआ और कम से कम दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई. ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने इस घटना को अस्वीकार्य बताया.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उपद्रव तथा बदमाशी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी रक्षा के लिए पुलिस अधिकारी खुद की जान को खतरे में डालते हैं. स्थानीय एवन और समरसेट पुलिस ने एक वक्तव्य जारी किया जिसमें कहा गया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कुछ प्रदर्शनकारियों की वजह से हिंसक उपद्रव में बदल गया.

पुलिस अधिकारी विल व्हाइट ने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया, एक का हाथ टूट गया और दूसरे की पसलियां टूट गईं. पुलिस बल ने बताया कि पुलिस के कम से कम दो वाहनों को आग लगा दी गई.

पढे़ंः ब्रिटेन में रैली के दौरान पुलिस पर हमला, गृह मंत्री बोलीं- घटना अस्वीकार्य

ब्रिस्टल के मेयर मारविन रीस ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे शहर के लिए एक शर्मनाक दिन बताया है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details