दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लंदन : जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन, भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ - लंदन में विरोध प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बाद से लंदन में दो बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीय उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया गया और अब उच्चायोग की इमारत को क्षतिग्रस्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

लंदन में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 4, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:21 AM IST

लंदनः भारतीय उच्चायोग लंदन में जम्मू-कश्मीर को लेकर चल रहे प्रदर्शन की चपेट में आ गया. प्रदर्शन के दौरान भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की गई और इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से लंदन में इसे लेकर यह दूसरा बड़ा विरोध प्रदर्शन है. इससे पहले 15 अगस्त के दिन इसी मुद्दे को लेकर लंदन में हिंसक झड़प हुई थी.

भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन

भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, '3 सितंबर 2019 को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक और हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. इसमें परिसर को भारी नुकसान हुआ.'

भारतीय उच्चायोग का ट्वीट

लंदन के मेयर सादिक खान ने हिंसक विरोध प्रदर्शन की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य था.

खान ने कहा, 'मैं इस अस्वीकार्य व्यवहार की निंदा करता हूं. मैं पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर बातचीत करूंगा.'

पढ़ेंः लंदनः संसद के निलंबन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

आपको बता दें कि लंदन में भारतीय प्रवासियों द्वारा मनाए जा रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह को पाक समर्थित प्रदर्शनकारियों और कुछ खालिस्तानी तत्वों ने बाधित किया था. इन लोगों ने दूतावास की इमारत पर पत्थर और अंडे फेंके थे.

इस मामले में लंदन पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों से एक फीट लंबा खंजर भी जब्त किया गया है.

बता दें, भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए थे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details