लंदनः भारतीय उच्चायोग लंदन में जम्मू-कश्मीर को लेकर चल रहे प्रदर्शन की चपेट में आ गया. प्रदर्शन के दौरान भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ की गई और इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से लंदन में इसे लेकर यह दूसरा बड़ा विरोध प्रदर्शन है. इससे पहले 15 अगस्त के दिन इसी मुद्दे को लेकर लंदन में हिंसक झड़प हुई थी.
भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, '3 सितंबर 2019 को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एक और हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. इसमें परिसर को भारी नुकसान हुआ.'
लंदन के मेयर सादिक खान ने हिंसक विरोध प्रदर्शन की निंदा की. उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य था.
खान ने कहा, 'मैं इस अस्वीकार्य व्यवहार की निंदा करता हूं. मैं पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर बातचीत करूंगा.'