दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रोमानिया में मरीज ने किया जानलेवा हमला, चार की मौत, नौ घायल - रोमानिया अस्पताल में हमला

रोमानिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मनोरोग अस्पताल में मरीज ने हमला कर दिया, जिसमें चार की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर.......

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 18, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:38 AM IST

बुखारेस्ट: मनोरोग का इलाज करने वाले एक अस्पताल में एक मरीज ने अन्य रोगियों पर हमला कर दिया, जिसमें चार की मौत हो गई. इस घटना में नौअन्यघायल भी हुए हैं.

दरअसल, रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के पूर्वोत्तर में स्पोका के एक अस्पताल में 38 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को भर्ती कराया था.

रोमानिया की मीडिया की खबरों के अनुसार वह उपचार कक्ष में दाखिल हुआ और उसने 'ट्रांसफ्यूजन स्टैंड' से अन्य रोगियों पर हमला कर दिया.

खबरों में बताया गया कि तीन मरीजों की मौत सिर में चोट लगने के कारण मौके पर ही हो गई. जबकि, चौथे मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. वहीं, नौ घायलों में से दो 'कोमा' में हैं.

पढ़ें: बांग्लादेश में डेंगू से अब तक 40 लोगों की मौत

अस्पताल की निदेशक विकोरिका मिहालास्कू ने कहा, 'सब कुछ ही पलों में हो गया.'

उन्होंने बताया, 'इस मरीज को सामान्य निगरानी स्तर पर भर्ती किया गया था. उसके व्यवहार से बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि वह इस तरह की हरकत करेगा.'

(पीटीआई इनपुट)

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details