न्यूयॉर्क :एक ओर कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया उम्मीदें लगाकर बैठी है, तो दूसरी ओर वैक्सीन के ट्रायल में जुटे जॉक्टरों और वैज्ञानिकों के लिए चुनौतियां भी कम नहीं हो रहीं. ब्रिटेन की प्रमुख दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है. वैक्सीन लेने वाले एक उम्मीदवार पर इसके साइड इफेक्ट के बाद ट्रायल को रोकना पड़ा.
मंगलवार शाम जारी एक बयान में, कंपनी ने टीकाकरण को अस्थायी रूप से रोकने की बात कही है. परीक्षण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है.
हालांकि एस्ट्राजेनेका ने इसके संभावित दुष्प्रभावों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. कंपनी ने इस साइड इफेक्ट को एक अस्पष्ट बीमारी बताया है.
कंपनी ने कहा कि ट्रायल टाइमलाइन पर किसी भी तरह के संभावित प्रभाव को कम करने के लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं.
पढ़ें :कोविड-19 वैक्सीन : यूनिसेफ करेगा खरीद और आपूर्ति का नेतृत्व
वॉशिंगटन के शोधकर्ता डेबोरा फुलर ने कहा कि इस बात की संभावना है कि अस्पष्ट बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी. यह हल्के दुष्प्रभाव यानी, मांसपेशियों में दर्द या फिर बुखार जैसा नहीं था.
बता दें फुलर किसी अलग कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, जिसका अभी मानव परीक्षण भी शुरू नहीं हुआ है.