दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नागोर्नो-काराबाख शांति डील : आर्मीनिया के विदेश मंत्री ने दिया इस्तीफा

नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र पर हुए समझौते को लेकर आर्मीनिया में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. इसके बीच आर्मीनिया के विदेश मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है.

nagorno karabakh deal
नागोर्नो-काराबाख शांति डील

By

Published : Nov 17, 2020, 3:36 PM IST

येरेवान (आर्मीनिया) :अलगाववादी क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र के लिए हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद आर्मीनिया में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विदेश मंत्री ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. इस समझौते के तहत यह क्षेत्र अजरबैजान को सौंपना है.

रूसी मध्यस्थता में हुए एक समझौता के तहत अजरबैजान ने नागोर्नो-काराबाख इलाके में युद्ध रोकने पर सहमति जताई थी. छह सप्ताह तक चली लड़ाई में सैकड़ों लोग मारे गए. आशंका तो यह भी जताई जा रही है कि यह संख्या हजारों में हो सकती है.

वहीं, इस समझौते में यह शर्त रखी गई कि आर्मीनिया नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र की सीमा के बाहर कुछ इलाकों में नियंत्रण रखता है, अब उसे अजरबैजान को सौंपना होगा.

नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र अजरबैजान के अंतर्गत है, लेकिन 1994 में हुए अलगाववादी युद्ध के बाद से आर्मीनिया की मदद से इसपर स्थानीय आर्मीनियाई जातीय बलों का नियंत्रण है. इस युद्ध के बाद न केवल नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र आर्मीनिया के हाथों में आ गया था, बल्कि आस-पास का भी क्षेत्र इसके हिस्से में आ गया.

हालांकि, इस शांति समझौते का अजरबैजान में जश्न मनाया गया, लेकिन आर्मीनिया में हजारों लोग इसके खिलाफ सड़क पर निकल आए और प्रधानमंत्री निकोल पशीनइन से इस्तीफा की मांग की, क्योंकि उनका कहना है कि यह समझौता अवैध है.

यह भी पढ़ें- जानें कैसे एक शांत पड़ा विवाद बढ़कर यहां तक पहुंचा, क्या है कारण

सोमवार को विदेश मंत्री जोहराब मनात्साकनयन की प्रवक्ता ने उनके इस्तीफे की घोषणा की. संसद में पशीनइन ने कहा था कि उन्होंने विदेश मंत्री को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है, इसके कुछ समय बाद ही फेसबुक पर विदेश मंत्री की प्रवक्ता ने उनका हस्तलिखित इस्तीफा फेसबुक पर पोस्ट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details