दिल्ली

delhi

आर्मेनिया-अजरबैजान के बीच हुआ युद्ध विराम, पीएम ने की घोषणा

By

Published : Nov 10, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:49 PM IST

नागोर्नो-काराबाख अजरबैजान का एक क्षेत्र है, जो 1994 से अर्मेनियाई बलों के नियंत्रण में है. अर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोलियन पशिनियन ने मंगलवार को फेसबुक पर कहा कि सितंबर के अंत से चली आ रही लड़ाई को रोकने के लिए अजरबैजान और रूस के राष्ट्रपतियों नें एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

पीएम ने दिए लड़ाई अंत करने के आदेश
पीएम ने दिए लड़ाई अंत करने के आदेश

येरेवान: आर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोलियन पशिनियन ने मंगलवार को नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र पर अजरबैजान के साथ लड़ाई का अंत करने का आदेश दिया है.

पशिनियन ने फेसबुक पर कहा कि सितंबर के अंत से चली आ रही लड़ाई को रोकने के लिए अजरबैजान और रूस के राष्ट्रपतियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने लिखा कि यह फैसला बेहद दर्दनाक था. नागोर्नो-काराबाख अजरबैजान का एक क्षेत्र है जो 1994 से आर्मेनिया द्वारा आर्मेनियाई बलों के नियंत्रण में है. पशिनियन की घोषणा अजरबैजानी बलों द्वारा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर शुशी को जब्त करने के बाद हुई.

पढ़ें :अजरबैजान का नागोर्नो-काराबाख के शहर पर कब्जा करने का दावा


अजरबैजान बलों ने नागोर्नो-काराबाख के अलगाववादी क्षेत्र में एक रणनीतिक शहर पर कब्जा कर लिया है. सोमवार को सरकार के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की और अजरबैजान ने कहा कि लड़ाई से दूर आर्मेनिया में एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया. हमले में दो रूसी सेवादार मारे गए.

Last Updated : Nov 10, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details