दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आर्मेनिया और अजरबैजान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

शनिवार को नवीनतम संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद आर्मेनिया और अजरबैजान ने संंघर्ष विराम का उल्लंघन किया और एक दूसरे पर हमले किए.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 18, 2020, 7:59 PM IST

येरेवन : संघर्ष विराम के दूसरे प्रयास के बावजूद, आर्मेनिया और अजरबैजान ने नागोर्नो-कराबाख के अलग क्षेत्र पर अपने विनाशकारी हिंसा में एक बार फिर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

नवीनतम संघर्ष विराम में, जिसकी शनिवार की घोषणा की गई उसको आधी रात को बल मिला. यह 27 सितंबर को भारी लड़ाई के बाद संघर्ष विराम स्थापित करने का दूसरा प्रयास किया गया था.

इस लड़ाई ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली और एक चौथाई सदी से भी अधिक समय से इस क्षेत्र में चल रहे दशकों पुराने संघर्ष का सबसे बड़ा विस्तार किया.

आर्मेनियाई सैन्य अधिकारियों ने रविवार को अजरबैजान बलों द्वारा रात भर संघर्ष क्षेत्र में किए गए गोलाबारी और मिसाइल हमलों की सूचना दी.

आर्मेनियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता शुशन स्टीफनियन ने कहा, सुबह में, दुश्मन ने संघर्ष क्षेत्र के दक्षिणी दिशा में एक हमला किया और दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए.

वहीं अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आर्मेनियाई सेना संघर्ष विराम क्षेत्र में रात भर संघर्ष विराम के बावजूद गोलाबारी करती रही और सुबह कई दिशाओं में हमले किए.

मंत्रालय ने आर्मेनिया पर दोनो देशों के बीच सीमा के साथ लगे नागोर्नो-कराबाख के उत्तर में दो क्षेत्रों में अजरबैजानी सेना पर हमला करने और बड़े-कैलिबर हथियारों का उपयोग करने का आरोप लगाया.

हालांकि सैन्य अधिकारियों ने इस दावे को नकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details