येरेवान :आर्मीनिया और अजरबैजान ने सोमवार को एक दूसरे पर नए संघर्ष विराम के उल्लंघन करने के आरोप लगाये. इस संघर्ष विराम का उद्देश्य नागोर्नो-काराबाख को लेकर जारी लड़ाई को रोकना है, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.
संघर्ष विराम सोमवार सुबह लागू हुआ और इस पर अमेरिका के सहयोग से हुई वार्ता के बाद रविवार को सहमति बनी थी.
यह इस संघर्ष को रोकने की दिशा में दीर्घकालिक संघर्ष विराम का एक तीसरा प्रयास है. इससे पहले रूस की मध्यस्थता से दो बार लागू संघर्ष विराम तब टूट गया था जब दोनों ओर के बलों ने एक दूसरे पर समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाये थे.
अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया कि आर्मीनियाई बलों ने अजरबैजान की बस्तियों और पूरे मोर्चे पर अजरबैजान की सेना के साथ ही आर्मीनियाई-अजरबैजान सीमा पर छोटे हथियारों, मोर्टार और तोपों का इस्तेमाल करते हुए गोलाबारी की.
आर्मीनियाई सैन्य अधिकारियों ने आरोपों को खारिज किया और उलटे अजरबैजानी बलों पर नागोर्नो-काराबाख के उत्तरपूर्वी क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया.