दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन : रूसी गोलाबारी में एक अमेरिकी पत्रकार की मौत, एक घायल - Russia Ukraine war

यूक्रेन में रूस की भारी गोलाबारी के बीच एक अमेरिकी पत्रकार की मौत (US journalist shot dead in Ukraine) हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 51 वर्षीय ब्रेंड रेनॉड उस समय गोलियों के शिकार हो गए, जब रूसी सेना इरपिन इलाके में जवाबी कार्रवाई कर रही थी. सेना ने खुली कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मौके पर ही ब्रेंड की मृत्यु हो गई. वह वीडियो जर्नलिस्ट थे. उनका एक साथी घायल बताया जा रहा है.

American Journalist Shot Dead In Ukraine
अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या

By

Published : Mar 13, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 11:10 PM IST

कीव :युद्धग्रस्त यूक्रेन में एक अमेरिकी पत्रकार की गोलाबारी में मृत्यु (US journalist shot dead in Ukraine) हो गई. वह वीडियो जर्नलिस्ट थे. मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर पश्चिमी उपनगर इरपिन (Irpin) में रविवार को एक अमेरिकी पत्रकार की गोलाबारी के बीच मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है.

यूक्रेन की सेना के लिए कार्य करने वाले एक सर्जन ने बताया कि अमेरिकियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. रूसी बलों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जब एक कार उनकी ओर आ रही थी. उस पर ब्रेंड रेनॉड सवार थे. वह वीडियो जर्नलिस्ट थे. वह 51 साल के थे.

कीव के एक अस्पताल में इलाज करा रहे घायल अमेरिकी पत्रकार जुआन अर्रेडोंडो का कहना है कि उन्हें और उनके एक अमेरिकी सहयोगी को कीव के निकट एक शहर इरपिन में एक पुल के निकट जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली मार दी गई थी. जुआन अर्रेडोंडो ने सर्जरी के लिए ले जाने से पहले अस्पताल से एक साक्षात्कार में इतालवी पत्रकार एनालिसा कैमिली को बताया कि उनके सहयोगी की गर्दन में चोट लगी थी.

कैमिली ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि जब अर्रेडोंडो पहुंचे तो वह अस्पताल में थीं और एक रूसी जांच चौकी पर रोके जाने के बाद गोली लगने के बाद अर्रेडोंडो घायल हो गए थे. अर्रेडोंडो ने कैमिली को बताया कि उनके साथी अमेरिकी पत्रकार के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, जिसकी पहचान उन्होंने अपने मित्र रेनॉड के रूप में की है. उन्होंने कैमिली को बताया कि वे क्षेत्र से भाग रहे शरणार्थियों की वीडियो बना रहे थे, जब उन्हें एक जांच चौकी के पास एक कार में गोली मार दी गई थी. उन्होंने बताया कि कार पलट गई थी, लेकिन गोलीबारी जारी रही.

कीव क्षेत्र की पुलिस ने एक बयान में कहा कि रूसी सैनिकों ने कार पर गोलियां चलाईं और एक पत्रकार की मौत हो गई. अर्रेडोंडो ने कहा कि एक एम्बुलेंस उन्हें अस्पताल ले आई और रेनॉड पीछे छूट गया.

यह भी पढ़ें- पश्चिमी यूक्रेन में सैन्य अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले में 35 लोगों की मौत

बता दें, रूसी मिसाइलों ने रविवार को नाटो सदस्य पोलैंड से सटी यूक्रेन की पश्चिमी सीमा के करीब एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र को भी निशाना बनाया. इस हमले में 35 लोगों के मारे जाने, जबकि दर्जनों अन्य के घायल होने की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मॉस्को ने रूसी आक्रमण से निपटने में यूक्रेन की मदद के लिए वहां भेजे जाने वाले विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की धमकी दी थी.

Last Updated : Mar 13, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details