येरेवान: आर्मीनिया और आजरबैजान ने रूस की मदद से संघर्ष विराम समझौता प्रभावी होने के बावजूद सोमवार को नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर एकदूसरे पर हमले करने के आरोप लगाया है.
संघर्ष विराम गत शनिवार को लागू हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों की इसके तुरंत बाद उल्लंघन करने के दावे किये गए. यह सप्ताहांत और सोमवार सुबह तक जारी रहा.
आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता शुशान स्टीपैनियन ने कहा कि आजरबैजानी बल संघर्ष वाले दक्षिणी मोर्चे पर व्यापक गोलीबारी कर रहे हैं.
इस बीच आजरबैजानी रक्षा मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि आजरबैजान संघर्षविराम का पालन कर रहा है, लेकिन आर्मीनियाई बल आजरबैजान के गोरनबॉय, तेरतेर और अगदम क्षेत्रों पर गोलाबारी कर रहे हैं, जो कि नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र के आस-पास स्थित है.