दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त - दुर्घटनाग्रस्त हुआ अफगान सैन्य विमान

उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में एक अफगान सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

उज्बेकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अफगान सैन्य विमान
उज्बेकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अफगान सैन्य विमान

By

Published : Aug 16, 2021, 6:56 PM IST

ताशकंद :उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में एक अफगान सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मंत्रालय के प्रवक्ता बख्रोम जुल्फिकारोव ने मीडिया को बताया, 'सैन्य विमान ने अवैध रूप से उज्बेकिस्तान की सीमा पार की. फिलहाल मामले की जांच की जारी है.'

जुल्फिकारोव ने कहा कि मंत्रालय दुर्घटना पर एक बयान तैयार करेगा. सुरखोंडारियो प्रांत के एक डॉक्टर बेकपुलत ओकबॉयव ने मीडिया को बताया कि उनके अस्पताल ने रविवार शाम को अफगान सैन्य वर्दी पहने हुए दो मरीजों को भर्ती किया था.

डॉक्टर ने रोगियों में से एक को पैराशूट के साथ आने के रूप में वर्णित किया और कहा कि उस व्यक्ति के फ्रैक्चर था.

पढ़ें - अफगानिस्तान : काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू, भारत का विशेष विमान पहुंचा काबुल

इससे पहले रविवार को उज्बेकिस्तान ने कहा था कि 84 अफगान सैनिकों को सीमा पार करते हुए हिरासत में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details