ताशकंद :उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में एक अफगान सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मंत्रालय के प्रवक्ता बख्रोम जुल्फिकारोव ने मीडिया को बताया, 'सैन्य विमान ने अवैध रूप से उज्बेकिस्तान की सीमा पार की. फिलहाल मामले की जांच की जारी है.'
जुल्फिकारोव ने कहा कि मंत्रालय दुर्घटना पर एक बयान तैयार करेगा. सुरखोंडारियो प्रांत के एक डॉक्टर बेकपुलत ओकबॉयव ने मीडिया को बताया कि उनके अस्पताल ने रविवार शाम को अफगान सैन्य वर्दी पहने हुए दो मरीजों को भर्ती किया था.