लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने धनशोधन आरोपों को लेकर भारत में वांछित हथियार कारोबारी संजय भंडारी के प्रत्यर्पण मामले में कार्यवाही शुरू करने के लिए सात जून 2021 की तारीख तय की है.
भंडारी को जुलाई में प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया था. भंडारी को सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होना था.
लेकिन जिला न्यायाधाीश डी जे गोल्डस्मिथ ने कहा कि आज की सुनवाई स्थगित कर दी गयी है क्योंकि पार्टियों के बीच सभी बकाया मामलों का निपटारा हो गया है.
अदालत ने कहा कि भंडारी की जमानत की शर्तों को पांच फरवरी 2021 के लिए तक बढ़ा दिया गया है.
प्रत्यर्पण कार्यवाही में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही ब्रिटेन की शाही अभियोजन सेवा (सीपीएस) ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने धनशोधन आरोपों को लेकर भंडारी को सौंपने का अनुरोध किया है.