पेरिस :व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो के पेरिस में पुराने कार्यालय के बाहर चाकू से हमला करने के मामले में संदिग्ध हमलावर समेत सात लोगों को शनिवार को हिरासत में लिया गया.
आतंकरोधी एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. अधिकारियों ने इसे इस्लामी अतिवादी हमला बताते हुए चार्ली हेब्दो पर 2015 में अलकायदा के हमले से जोड़ा है. वर्ष 2015 में आतंकी हमले में 12 कर्मचारियों की मौत हो गयी थी.
धार्मिक और अन्य चर्चित शख्सियतों पर व्यंग्य करने वाली पत्रिका ने हाल में पैगंबर मोहम्मद पर कार्टून प्रकाशित किए थे. कार्टून को लेकर मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने रोष प्रकट किया था.
गृह मंत्री गेराल्ड ड्रामानिन ने बताया कि शुक्रवार को चाकू मारने के लिए गिरफ्तार किए गए संदिग्ध को एक महीना पहले पेचकस के साथ पकड़ा गया था. हालांकि वह पुलिस की निगरानी में नहीं था. उन्होंने कहा कि पेचकस को हथियार नहीं माना जाता है, लेकिन इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया.