दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन: ट्रक में 39 लोगों के शव मिलने के मामले की जांच आगे बढ़ी - उत्तरी आयरलैंड का 25 वर्षीय युवक

लंदन में एक इंडस्ट्रियल पार्क में बुधवार तड़के ट्रक से 31 पुरुषों और आठ महिलाओं के शव बरामद हुए थे. मामले के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. जानें मामले को लेकर पुलिस ने क्या कुछ कहा...

बंदरगाह के निकट ट्रक में 39 लोगों के शव मिलने के मामले की जांच आगे बढ़ी

By

Published : Oct 25, 2019, 12:57 PM IST

लंदनः ब्रिटेन में एक बंदरगाह के निकट एक ट्रक के कंटेनर से 39 लोगों के शव बरामद हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने इस त्रासदीपूर्ण मामले की जांच तेज कर दी है.

एसेक्स पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित चीनी नागरिक थे.

हालांकि, उनके दूतावास ने जानकारी दी है कि शवों की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि लंदन से 40 किलोमीटर दूर ग्रेज स्थित एक इंडस्ट्रियल पार्क में बुधवार तड़के ट्रक से 31 पुरुषों और आठ महिलाओं के शव मिले थे.

एक मजिस्ट्रेट ने जांचकर्ताओं को ट्रकचालक से पूछताछ करने के लिए 24 घंटे का और समय दिया है. चालक उत्तरी आयरलैंड का 25 वर्षीय युवक है, जिसे हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अभी आरोप तय नहीं किए गए हैं और पुलिस ने उसका नाम उजागर नहीं किया है.

एसेक्स पुलिस की उपप्रमुख पिप्पा मिल्स ने बताया कि पोस्टमार्टम करने और पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया लंबी और जटिल होगी.

उन्होंने कहा, यह बहुत संवेदनशील एवं हाई प्रोफाइल जांच है और हम जल्द से जल्द यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों की मौत कैसे हुई.

पढ़ेंः लंदन के निकट ट्रक कंटेनर से मिले 39 शव : ब्रिटिश पुलिस

एसेक्स पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित चीनी नागरिक हैं. लंदन में उसके दूतावास ने शुक्रवार सुबह वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि पुलिस अभी पीड़ितों की पहचान की पुष्टि कर रही है और उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की गई है.

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ट्रक बुल्गारिया से आया और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया था कि वह इस दुखद घटना से आहत हैं और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने की प्रतिबद्धता जताई.

मारे गए सभी नागरिक चीनी
गौरतलब है कि जांच में पाया गया था कि मृत पाए गए सभी 39 लोग चीनी नागरिक हैं. इसका खुलासा गुरुवार को हुआ. यह खुलासा ब्रिटेन में पुलिस के लॉरी चालक मो रॉबिन्सन से पूछताछ में हुआ. रॉबिन्सन को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. बेल्जियम प्रसाशन ने भी ट्रेलर के बारे में विवरण जारी किया है. इस ट्रेलर को ग्रेस में वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पॉर्क में बुधवार तड़के पाया गया था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बेल्जियम के जेब्रुज से टेम्स नदी के जरिए पुरफ्लीट पहुंचा था.

उत्तरी आयरलैंड में अधिकारियों ने दो घरों पर छापा मारा और नेशनल क्राइम एजेंसी ने कहा कि वह संगठित अपराध समूहों की पहचान करने का कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने इसमें भूमिका निभाई है.

पढ़ें- ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'

पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर यूनिट उत्तरी आयलैंड से आई और ट्रेलर को पुरफ्लीट से उठाया. लॉरी को टिलबरी डॉक के एक सुरक्षित स्थल पर बुधवार को ले जाया गया, जिससे कि शवों को बरामद किया जा सके.

एसेक्स पुलिस ने कहा कि 38 वयस्कों व एक किशोर की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details