दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्कॉटलैंड ट्रेन दुर्घटना में तीन की मौत, छह घायल - पूर्वोत्तर स्कॉटलैंड

तूफानी मौसम के बाद पूर्वोत्तर स्कॉटलैंड में एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

स्कॉटलैंड ट्रेन दुर्घटना
स्कॉटलैंड ट्रेन दुर्घटना

By

Published : Aug 13, 2020, 1:18 PM IST

लंदन: मूसलEधार बारिश और बाढ़ की चपेट में आने के बाद पूर्वोत्तर स्कॉटलैंड में एक यात्री ट्रेन बुधवार को पटरी से उतर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा कि इस हादसे में ट्रेन चालक की भी मौत हो गई.

रेल, मैरीटाइम और ट्रांसपोर्ट यूनियन ने कहा कि ट्रेन के कंडक्टर की मौत हो गई, लेकिन अभी औपचारिक पहचान बाकी है. छह लोगों को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हादसे की जांच के लिए पुलिस जांच गठित की गई है. जिसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण क्या है और यह सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो.

पढ़ें-व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, सुरक्षित जगह ले जाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

स्कॉटलैंड में मूसलाधार बारिश ने बाढ़ और यात्रा में व्यवधान पैदा कर दिया था. बुधवार सुबह नेटवर्क रेल स्कॉटलैंड ने ट्वीट कर क्षेत्र में सेवाओं को प्रभावित करने वाले भूस्खलन की चेतावनी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details