एम्सटर्डम (नीदरलैंड) : कोरोना वायरस से निबटने के लिए पीएम द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की दुनियाभर में सराहना हो रही है. इसी क्रम में यूरोपीय थिंक-टैंक ने भारत में लगे देशव्यापी लॉकडाउन को कोरोना से लड़ाई में जरूरी बताकर भारत की तारीफ की है.
एम्स्टर्डम आधारित थिंक-टैंक, यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज ने कहा कि 130 करोड़ लोगों की जनसंख्या वाले देश में लॉकडाउन लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं है.
उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में, जहां विशाल जनसंख्या है, वहां सोशल डिस्टेंसिग को लागू करना अपने आप में एक मिसाल है.
इस संबंध में ईएफएसएएस के निदेशक जुनैद कुरैशी ने कहा कि मेरी राय में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में लॉकडाउन एक बहुत अच्छा और बेहद महत्वपूर्ण कदम है, जबकि यूरोपीय देशों सहित कई देशों ने महामारी में बढ़ोतरी के बावजूद भी इसके प्रसार को रोकने के लिए कड़े फैसले लेने में देरी कर दी.
उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी सीमाओं को बंद करने और लॉकडाउन का फैसला इन सबसे पहले ही ले लिया था.