दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि - नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, लेसोथो और इस्वातिनी को 'रेड लिस्ट' में रखा है.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Nov 27, 2021, 10:42 PM IST

लंदन : ब्रिटेन सरकार ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन (Omicron) के दो मामलों की पुष्टि हुई है. वायरस के नए स्वरूप के मामलों के मद्देनजर अफ्रीका के चार और देशों को ब्रिटेन की यात्रा संबंधी ‘रेड लिस्ट’ में शामिल किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने बताया कि ब्रिटेन स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने चेम्सफोर्ड, एसेक्स और नॉटिंघम में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों की पहचान की. दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं. दोनों मरीज अपने-अपने घरों पर पृथक-वास में हैं और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

ब्रिटेन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, लेसोथो और इस्वातिनी को 'रेड लिस्ट' में रखा. शनिवार को उस सूची में अंगोला, मोजाम्बिक, मलावी और जाम्बिया को जोड़ने की घोषणा की गई. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'हम हमेशा निर्णायक कदम उठाते रहे हैं. यदि आवश्यक हो तो हम आगे की कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे.'

जावेद ने कहा, 'हम लक्षित इलाकों में जांच करवाएंगे और संक्रमण की पुष्टि वाले नमूनों का अनुक्रमण किया जाएगा.' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'यह हमें याद दिलाता है कि यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. यदि कोई ऐसा काम है जो हर कोई कर सकता है तो वह यह है कि आप पात्र होने पर टीके की खुराक लें.'

संभावित रूप से अधिक संक्रामक बी.1.1.529 स्वरूप के बारे में पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को सूचित किया गया था और इसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी इसकी पहचान की गई है. डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को इसे 'चिंताजनक' स्वरूप बताते हुए ओमीक्रॉन नाम दिया. 'चिंताजनक स्वरूप' डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस के ज्यादा खतरनाक स्वरूपों की शीर्ष श्रेणी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में कहा, 'एहतियात के तौर पर हम नॉटिंघम और चेम्सफोर्ड में लक्षित इलाकों की जांच करेंगे और संक्रमण की पुष्टि वाले सभी नमूनों का अनुक्रमण कराया जाएगा. हालात तेजी से बदल रहे हैं और हम लोक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं.'

पढ़ें- कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन की खोज कैसे हुई, अब तक उपलब्ध जानकारी

जावेद ने ट्वीट किया, 'हम मलावी, मोजाम्बिक, जाम्बिया और अंगोला को भी यात्रा की 'रेड लिस्ट' में जोड़ रहे हैं. यह आदेश रविवार सुबह 4 बजे से प्रभावी होगा. अगर आप पिछले 10 दिनों में इन देशों से लौटे हैं तो आपको पृथक-वास में रहने के साथ पीसीआर जांच करवानी होगी. अगर आप अपने बूस्टर खुराक के लिए योग्य हैं तो इसे प्राप्त करने का समय आ गया है.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details