दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान से निकाले गए 150 से अधिक अफगान अल्बानिया पहुंचे - afghan evacuation

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भय की वजह से देश छोड़ने को मजबूर करीब 150 अफगानों को लेकर एक अन्य विमान सोमवार को अल्बानिया पहुंचा. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

150 से अधिक अफगान अल्बानिया पहुंचे
150 से अधिक अफगान अल्बानिया पहुंचे

By

Published : Aug 30, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 8:24 PM IST

तिराना : अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भय की वजह से देश छोड़ने को मजबूर करीब 150 अफगानों को लेकर एक अन्य विमान सोमवार को अल्बानिया पहुंचा. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

देखें वीडियो

मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही बाल्कन देश में अब तक 607 अफगानों को लाया जा चुका है. मंत्रालय के बयान के मुताबिक, यह विमान संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी से यहां पहुंचा.

अल्बानिया ने अधिकतर अफगानों को होटलों में ठहराया है जबकि कुछ को राजधानी तिराना के छात्रावासों में अस्थायी तौर पर रखा गया है.

पढ़ें :काबुल में 250 से ज्यादा अफगान सिख-हिंदू निकासी का कर रहे इंतजार

सरकार ने कहा कि वह करीब 4000 अफगानों को उनके अंतिम गंतव्य अमेरिका भेजने से पहले, कम से कम एक साल तक रखेगी.

(एपी)

Last Updated : Aug 30, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details