दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापानी संसद को संबोधित करेंगे जेलेंस्की - रूसी आक्रमण के खिलाफ समर्थन जुटाने की कोशिश

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूसी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिशों के तहत बुधवार को जापान की संसद को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे (Zelensky to address Japanese Parliament).

Zelensky to address Japanese Parliament
जापानी संसद को संबोघित करेंगे जेलेंस्की

By

Published : Mar 22, 2022, 2:22 PM IST

तोक्यो: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूसी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिशों के तहत बुधवार को जापान की संसद को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे (Zelensky to address Japanese Parliament). जापान अतीत के विपरीत इस बार जी-7 समूह के अन्य देशों की तरह ही रूस के खिलाफ कठोर कदम उठा रहा है. हालांकि, तोक्यो के प्रतिबंधों का मॉस्को ने कड़ा प्रतिरोध किया है.

रूस के खिलाफ कार्रवाई से किसी भी तरह का समझौता पूर्वी एशिया में एक बुरी मिसाल कायम कर सकता है, जहां चीन तेजी से मुखर सैन्य कार्रवाई कर रहा है. जेलेंस्की का लगभग दस मिनट लंबा संबोधन जापानी संसद के निचले सदन के बैठक कक्ष में दिखाया जाएगा. निचला सदन जापानी संसद के दोनों सदनों में ज्यादा ताकतवर माना जाता है और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी इसके सदस्य हैं.

जेलेंस्की इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस के अलावा यूरोप, कनाडा और इजराइल की संसद को भी वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर चुके हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और फिलिपींस की पूर्व राष्ट्रपति ग्लोरिया माकापागल अरोयो सहित कई विदेशी हस्तियां अपने जापान दौरे पर वहां की संसद को संबोधित कर चुकी हैं, लेकिन किसी नेता द्वारा वर्चुअल माध्यम से भाषण दिया जाना अभूतपूर्व है.

ये भी पढ़ें- जंग जारी है : जेलेंस्की बोले- सुरक्षा गांरटी मिलने पर NATO की सदस्यता पर चर्चा को तैयार यूक्रेन

सोमवार को मॉस्को ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के विरोध में जापान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में विवादित कुरील द्वीप को लेकर तोक्यो के साथ जारी शांति वार्ता रद्द कर दी थी और संयुक्त आर्थिक परियोजनाओं से अलग होने की घोषणा भी की थी.
(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details