तोक्यो: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूसी आक्रमण के खिलाफ संघर्ष को लेकर अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिशों के तहत बुधवार को जापान की संसद को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे (Zelensky to address Japanese Parliament). जापान अतीत के विपरीत इस बार जी-7 समूह के अन्य देशों की तरह ही रूस के खिलाफ कठोर कदम उठा रहा है. हालांकि, तोक्यो के प्रतिबंधों का मॉस्को ने कड़ा प्रतिरोध किया है.
रूस के खिलाफ कार्रवाई से किसी भी तरह का समझौता पूर्वी एशिया में एक बुरी मिसाल कायम कर सकता है, जहां चीन तेजी से मुखर सैन्य कार्रवाई कर रहा है. जेलेंस्की का लगभग दस मिनट लंबा संबोधन जापानी संसद के निचले सदन के बैठक कक्ष में दिखाया जाएगा. निचला सदन जापानी संसद के दोनों सदनों में ज्यादा ताकतवर माना जाता है और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी इसके सदस्य हैं.