दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी - इस्लामाबाद उच्च न्यायालय

भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जमानत मांगी है. उन्होंने जमानत स्वास्थ्य के आधार पर मांगी है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इसी आधार पर विदेश जाने की अनुमति दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

zardari seeks bail in pak
फाइल फोटो

By

Published : Dec 3, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 12:03 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भ्रष्टाचार के दो मामलों में जेल में बंद हैं. उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

इससे कुछ दिनों पहले जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक जमानत याचिका पर बेहतर इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी गई थी.

जरदारी (64) को फर्जी बैंक खातों के मामले के संबंध में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जून में गिरफ्तार किया था. यह मामला बड़े पैमाने पर धन शोधन घोटाले से जुड़ा है, जिसकी जांच पहले संघीय जांच एजेंसी ने की थी.

उन्होंने अपने खिलाफ पार्क लेन और धन शोधन मामलों में दो अलग-अलग याचिका डाली है. याचिका में दलील दी गई है कि जरदारी को उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवाई खत्म होने तक जमानत दी जानी चाहिए.

पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ दुबई के अस्पताल में भर्ती

जरदारी का अभी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) में इलाज चल रहा है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details