वाशिंगटन : अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने इस्लामिक स्टेट के आतंकी कृत्य पर टिप्पणी की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'खलीलजाद ने गुरुवार को ट्वीट किया.
खलीलजाद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूएसजी का मानना है कि आईएसआईएस-के ने अफगानिस्तान में इस सप्ताह की शुरुआत में मैटरनिटी (मातृत्व) वार्ड और एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भयावह हमलों को अंजाम दिया है.' उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी संगठन अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौते का विरोध करता है.