दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जाल्मय खलीलजाद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंटवार्ता की

अफगानिस्तान के लिए नियुक्त अमेरिका के विशेष दूत जाल्मय खलीलजाद और कमांडर रिजोल्युट सर्पोट मिशन के जनरल आस्टिन स्कॉट मिलर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंट की.

जाल्मय खलीलजाद
जाल्मय खलीलजाद

By

Published : Mar 9, 2021, 8:54 AM IST

इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के लिए नियुक्त अमेरिका के विशेष दूत जाल्मय खलीलजाद और कमांडर रिजोल्युट सर्पोट मिशन के जनरल आस्टिन स्कॉट मिलर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंट की और अफगान शांति प्रक्रिया पर बातचीत की.

बाइडन प्रशासन के तहत पहली दफा पाकिस्तान गये खलीलजाद की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ गयी है और अफगानिस्तान के प्रति नये अमेरिकी प्रशासन की नीति में स्पष्टता का अभाव है.

पढ़ें : अमेरिकी दूत ने हिंसा से शांति प्रक्रिया प्रभावित होने का अंदेशा जताया


पाक सेना के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में भेंटवार्ता के दौरान खलीलजाद और जनरल मिलर ने जनरल बाजवा के साथ परस्पर हित के मामलों, क्षेत्रीय सुरक्षा और वर्तमान अफगानिस्तान सुलह प्रक्रिया पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details