इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के लिए नियुक्त अमेरिका के विशेष दूत जाल्मय खलीलजाद और कमांडर रिजोल्युट सर्पोट मिशन के जनरल आस्टिन स्कॉट मिलर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंट की और अफगान शांति प्रक्रिया पर बातचीत की.
बाइडन प्रशासन के तहत पहली दफा पाकिस्तान गये खलीलजाद की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ गयी है और अफगानिस्तान के प्रति नये अमेरिकी प्रशासन की नीति में स्पष्टता का अभाव है.
जाल्मय खलीलजाद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंटवार्ता की - सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा
अफगानिस्तान के लिए नियुक्त अमेरिका के विशेष दूत जाल्मय खलीलजाद और कमांडर रिजोल्युट सर्पोट मिशन के जनरल आस्टिन स्कॉट मिलर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भेंट की.
जाल्मय खलीलजाद
पढ़ें : अमेरिकी दूत ने हिंसा से शांति प्रक्रिया प्रभावित होने का अंदेशा जताया
पाक सेना के एक संक्षिप्त बयान के अनुसार रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में भेंटवार्ता के दौरान खलीलजाद और जनरल मिलर ने जनरल बाजवा के साथ परस्पर हित के मामलों, क्षेत्रीय सुरक्षा और वर्तमान अफगानिस्तान सुलह प्रक्रिया पर चर्चा की.