दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल के स्कूलों में दी जाएगी योग की शिक्षा, सरकार करेगी जरूरी बदलाव - yoga in curriculum of nepal

बीते 21 जून को दुनियाभर में 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान नेपाली सरकार ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में योग शिक्षा को शामिल करने का प्रस्ताव पेश किया है. सरकार इसके लिए अहम बदलाव भी करेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 23, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/काठमांडू: नेपाल में सरकार ने अहम फैसला लिया है. यहां समग्र जीवन यापन और शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जाए इसके लिए स्कूली पाठ्यक्रम में 'योग' को शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है.

इस बात की जानकारी नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री गिरिराज मणि पोखरेल ने दी है. योगा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मणि ने कहा कि वर्तमान पाठ्यक्रम में कुछ संशोधन किये जाएंगे और नए पाठयक्रम में योग शिक्षा को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें:PAK और चीन के रास्ते भारत आने पर नेपाल के लोगों के लिए वीजा अनिवार्य

उन्होंने कहा कि इससे हमारी शिक्षा प्रणाली विस्तृत होगी, ज्यादा उपयोगी बनेगी और हम स्वास्थ पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे.

गौरतलब है कि शुक्रवार को दुनियाभर के साथ-साथ नेपाल में भी 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी काठमांठू सहित जनकपुर में कई आयोजन किये गए.

Last Updated : Jun 23, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details