दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शी ने कोरोना से निपटने में चीन और डब्ल्यूएचओ की तारीफ की - कोरोना वायरस

बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में एक सभा को संबोधित करते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि, कोरोना से डटकर की जा रही लड़ाई में चीन की भूमिका तारीफ के योग्य है. वैश्विक महामारी के वक्त में एक जंग चीन और अमेरिका के बीच भी छिड़ गई है, जो अब खुल कर सामने आ रही है.

Xi praised
शी जिनपिंग

By

Published : Sep 8, 2020, 5:55 PM IST

बीजिंग :चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में चीन की भूमिका की तारीफ की और अमेरिका की आलोचना के जवाब में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रति समर्थन जताया.

बीजिंग के 'ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल' में एक सभा को संबोधित करते हुए जिनपिंग ने कहा कि, 'कोविड 19 से चीन की लड़ाई समाजवादी व्यवस्था की मजबूती दिखाती है और पारंपरिक चीनी संस्कृति प्रोत्साहित कर रही है. आम सहमति बना रही है और संसाधनों का संयोजन कर रही है.'

जिनपिंग ने कहा कि, 'लोगों की जान की रक्षा करने के लिए जो करना होगा, हम करेंगे. 'सभा में अधिकतर लोग मास्क पहने हुए थे और एक-दूसरे से दूर-दूर बैठे हुए थे. कोरोना वायरस पहली बार पिछले साल के अंत में वुहान शहर में सामने आया था.

अमेरिका और अन्य देशों का आरोप है कि संक्रमण इसलिए अनियंत्रित हो गया, क्योंकि चीन ने इसके बारे में सूचनाएं छिपाईं. वहीं, चीन का कहना है कि उसने तेजी से और जिम्मेदारी से काम किया, लेकिन इसे लेकर स्वतंत्र जांच की मांग को खारिज कर दिया गया. अमेरिका के आरोपों को लेकर चीन डब्ल्यूएचओ के साथ खड़ा रहा है. चीन के साथ कथित रूप से खड़े होने की वजह से अमेरिका डब्ल्यूएचओ से हटने की प्रक्रिया में है.

जिनपिंग ने कहा कि, 'चीन कोविड 19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए डब्ल्यूएचओ का समर्थन करना जारी रखेगा.' राष्ट्रपति ने कहा, 'स्वार्थपरता, बलि का बकरा बनाना और सही गलत में तालमेल करना न सिर्फ एक देश और उसके लोगों को आहत करेगा, बल्कि सभी देशों के लोगों को नुकसान पहुंचाएगा.'

पढ़ें: कोविड-19 पर राजनीति को लेकर डब्ल्यूएचओ ने किया आगाह

उन्होंने आगे कहा कि, 'चीन ने ठोस कार्रवाइयों से दुनिया भर में कोविड 19 से कई लोगों की जान बचाई है. 2,09,000 वेंटिलेटरों का निर्यात किया गया. इसके अलावा 1.4 अरब सुरक्षा सूट और 151.5 अरब मास्क का भी निर्यात किया गया. चीन ने मदद के लिए कुछ देशों में मेडिकल कर्मी भी भेजे.'

सभा के दौरान जिनपिंग ने चीन के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'मेडल ऑफ रिपब्लिक' से झोंग नन्शन को सम्मानित किया. नन्शन श्वसन संबंधी रोग विशेषज्ञ हैं और उन्हें यह सम्मान कोविड 19 के साथ-साथ सार्स से निपटने में उनके काम के लिए दिया गया है. चीन में कोविड 19 संक्रमण का तीन हफ्ते से कोई स्थानीय संचरण का मामला नहीं आया है. इस बीच आए सभी मामले विदेश से लौटे लोगों के हैं. चीन में कोरोना वायरस से कुल 4634 लोगों की मौत हुई है और 85,144 मामले आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details