दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शी चिनपिंग ने मेक्सिको और वेनेजुएला के राष्ट्रपतियों से फोन पर बात की - coronavirus

चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रीज मैनुअल लोपेज ओब्रैडॉर और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ फोन पर बातचीत की. चिनपिंग ने कहा कि वर्तमान में मेक्सिको समेत अन्य लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में महामारी गंभीर हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

xi-jinping-speaks-to-venezuela-and-mexico-presidents
चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग

By

Published : Apr 12, 2020, 12:12 AM IST

बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रीज मैनुअल लोपेज ओब्रैडॉर और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ फोन पर बातचीत की. चिनपिंग ने कहा कि वर्तमान में मेक्सिको समेत अन्य लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों में महामारी गंभीर हो रही है.

शी चिनपिंग ने कहा चीन मेक्सिको सहित सभी सदस्य देशों के साथ संपर्क और समन्वय को मजबूत करने में सहमतियों को लागू करने को तैयार है. विश्वास है कि महामारी के मुकाबले के सहयोग के माध्यम से चीन और मेक्सिको के लोगों के बीच दोस्ती लगातार गहरी होगी और द्विपक्षीय संबंधों का रणनीतिक स्तर उन्नत होगा.

एंड्रीज मैनुअल लोपेज ओब्रैडॉर ने कहा कि मेक्सिको कोविड-19 के मुकाबले के मुश्किल समय से गुजर रहा है. चीन ने मेक्सिको को मूल्यवान समर्थन और सहायता दी, जो मेक्सिको के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से फोन पर बातचीत करने दौरान शी चिनपिंग ने कोविड-19 के प्रकोप के बाद चीन ने हमेशा खुला, पारदर्शी और जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ महामारी के बारे में जानकारी साझा की और व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहयोग किया.

चीन वेनेजुएला की वर्तमान स्थिति को समझता है. चीन ने महामारी के मुकाबले के लिए वेनेजुएला को सामग्री की सहायता की और एक उच्च स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञ टीम भी भेजी है. चीन वेनेजुएला के साथ महामारी की रोकथाम व नियंत्रण में सहयोग बढ़ाना चाहता है और लगातार सहायता देता रहेगा.

निकोलस मादुरो ने कहा कि मुश्किल समय से गुजर रहे वेनेजुएला के लोगों के लिए चीन का समर्थन और सहायता विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जिससे व्यावहारिक कार्रवाइयों के माध्यम से एकजुटता और सहयोग की भावना प्रदर्शित हुई. मैं वेनेजुएला के लोगों की ओर से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी, चीनी सरकार और चीनी लोगों की प्रशंसा और आभार व्यक्त करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details