दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

युद्ध की तैयारियों में लगा चीन, शी जिनपिंग ने दिया आदेश - india china border war

भारत और चीन के बीच सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पर निर्माण कार्य जारी रहेगा. यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत एक इंच भी पीछे नहीं हटेगा. इससे चीन बौखला गया है. खबरों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में उन्हें युद्ध की तैयारियों में तेजी लाने को कहा है.

शी जिनपिंग
शी जिनपिंग

By

Published : May 27, 2020, 9:48 AM IST

Updated : May 27, 2020, 10:14 AM IST

बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने सबसे खराब स्थिति की कल्पना करते हुए सेना को युद्ध की तैयारियां तेज करने का आदेश दिया और उससे पूरी दृढ़ता से देश की सम्प्रभुता की रक्षा करने को कहा.

देश की सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के महासचिव और करीब 20 लाख सैनिकों वाली सेना के प्रमुख 66 वर्षीय शी ने यहां चल रहे संसद सत्र के दौरान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेते हुए यह टिप्प्णी की.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, शी ने सेना को आदेश दिया कि वह सबसे खराब स्थिति की कल्पना करे, उसके बारे में सोचे और युद्ध के लिए अपनी तैयारियों और प्रशिक्षण को बढ़ाए, तमाम जटिल परिस्थितियों से तुरंत और प्रभावी तरीके से निपटे. साथ ही पूरी दृढ़ता के साथ राष्ट्रीय सम्प्रभुता, सुरक्षा और विकास संबंधी हितों की रक्षा करे.

पढ़ें- विदेश मंत्रालय की चीन को दो टूक- भारतीय सेना ने पार नहीं की वास्तविक नियंत्रण रेखा

उनकी टिप्पणी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच करीब 20 दिन से जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि में आयी है.

पढ़ें- भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख नरवणे ने एलएसी का लिया जायजा

हाल के दिनों में लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में भारत और चीन की सेनाओं ने अपनी उपस्थिति काफी हद तक बढ़ाई है. यह दोनों देशों की सेनाओं के बीच दो अलग-अलग तनातनी के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी तनाव बढ़ने और दोनों पक्षों के रुख में कठोरता आने का स्प्ष्ट संकेत देता है.

पढ़ें- भारत की दो टूक, चीन से सटी सीमा पर जारी रहेगा निर्माण कार्य

करीब 3,500 किलोमीटर लंबी एलएसी दोनों देशों के बीच वस्तुत: सीमा का काम करती है.

Last Updated : May 27, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details