दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत से तनाव के बीच शी ने चीनी सेना से कहा- करो युद्ध की तैयारी - भारत चीन तनाव

पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. एक मिलिट्री बेस के दौरे पर जिनपिंग ने कहा कि चीनी सैनिकों को खुद काे युद्ध के लिए दिलो-दिमाग से तैयार कर लेना चाहिए.

NAT-HN-Xi Jinping instructs troops to focus on preparing for war-ani
भारत-चीन तनाव के बीच युद्ध की तैयारी कर रहा ड्रैगन

By

Published : Oct 15, 2020, 3:08 PM IST

बीजिंग : गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच लगातार तनाव के हालात बने हुए हैं. कई बार कमांडर स्तर पर सैन्य वार्ता भी हुई, लेकिन बेनतीजा रही. इसी बीच चीन का एक अलग रूप सामने आया है. वार्ता कर तनाव को कम करने से लेकर युद्ध की तैयारी तक. जी हां! चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपनी सेना को युद्ध की तैयारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने चीनी सेना को हाई अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने गुआंगडोंग के दक्षिणी प्रांत में एक सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान सैनिकों से युद्ध की तैयारी को कहा.

इसके अलावा जिनपिंग ने सैनिकों से कहा कि अपनी पूरी ताकत और दिमाग युद्ध की तैयारी में लगाओ.

चाओझोउ शहर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) मरीन कॉर्प्स के निरीक्षण के दौरान जिनपिंग ने सैनिकों से बिल्कुल वफादार और भरोसेमंद रहने को भी कहा.

गौरतलब है कि, चीनी राज्य गुआंगडोंग में शी जिनपिंग शेनझेन स्पेशल इकोनॉमिक जोन की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर भाषण देने पहुंचे थे.

चीन की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में इसका बहुत बड़ा योगदान है.

चीनी राष्ट्रपति का यह सैन्य दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब ताइवान की वजह से चीन और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है.

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कोरोना से उबरने के बाद चीन को लेकर तीखी टिप्पणी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details